जबेरा (दमोह)। दमोह जिले में अवैध उत्खनन चरम पर है और इसकी जानकारी सभी आला अधिकारियों को है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि इन गड्ढों में भरे पानी में डूबकर मासूम असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जबेरा जनपद के ग्राम भाट खमरिया में सामने आया है. जहां एक किशोर अवैध उत्खनन से किए गए गड्ढे में भरे पानी में नहाने गया तो गहराई नहीं देख पाया और पानी में डूब गया. उसकी मौत हो गई.
सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
ग्रामीण ने निकाला और अस्पताल ले गए : स्थानीय लोगों को जब किशोर के डूबने की जानकारी लगी तो उन्होंने गड्ढे में उतर कर उसे बाहर निकाला. उसे लेकर जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्राम भाट खमरिया निवासी 15 वर्षीय सत्यम प्रजापति नहाने के लिए गड्ढे में भरे पानी में उतर गया, लेकिन गहराई का अंदेशा उसे नहीं था. वह गहराई में जा पहुंचा, जहां वह डूब गया. जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है. Teenager dies due to drowning, Death due to drowning in pit