दमोह। हटा विकासखंड के रजपुरा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामकुमार अठ्या, शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर पहुंचे और यहां बच्चों को पढ़ाने की जगह कुर्सी पर बैठ कर उत्पात मचाने लगे. क्लास रूम की ऐसी स्थिति देखकर ग्रामीणों ने क्लास के बच्चों के सामने ही नशे में चूर शिक्षक का वीडियो बनाया और शिक्षक की तस्वीरें भी ली. जिसे बाद नशे में शिक्षक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि घटना रजपुरा प्राथमिक स्कूल की है, जहां यह टीचर शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचा था.
कोरोना काल के चलते भले ही विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 31 मार्च तक के लिए बंद हैं लेकिन इन बंद दिनों के मध्यान्ह भोजन के एवज में उन्हें घर घर पहुंचकर सूखा राशन वितरित किये जाने के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी के चलते एक प्राथमिक स्कूल में ही राशन वितरण के दौरान एक शिक्षक ने शराब पीकर शिक्षा के मंदिर में जमकर उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर शिक्षक शराब पीकर शिक्षा के मंदिर में पहुंचेगें तो कैसे पड़ेंगे नोनिहाल कैसे आगे बढ़ेंगे. बता दें जब ग्रामीण शराब में धुत शिक्षक का वीडियो बना रहे थे, उस दौरान शराबी शिक्षक ने ग्रामीणों को स्कूल से बाहर जाने की धमकियां भी दी. वहीं शिक्षक के यूं शराब पीकर क्लास में आने पर ग्रामीणों ने खासी नाराजगी जताई है और इसे अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं.