ETV Bharat / state

15 हजार रुपये चिल्लर लेकर नामांकन दर्ज कराने पहुंची सपाक्स की महिला प्रत्याशी, कलेक्टर ने लेने से किया इनकार - दमोह लोकसभा सपाक्स पार्टी

दमोह लोकसभा सीट से सपाक्स पार्टी की महिला उम्मीदवार 15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर अपना नामांकन जमा करने पहुंची थी. लेकिन नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से कलेक्टर ने चिल्लर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद सपाक्स प्रत्याशी ने केश देकर अपना नामांकन दाखिल किया.

दमोह लोकसभा से सपाक्स प्रत्याशी रिचा चौबे
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:36 PM IST

दमोह। दमोह लोकसभा सीट पर सपाक्स पार्टी ने महिला उम्मीदवार पर दांव लगाया है. खास बात यह थी कि सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी रिचा चौबे 15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर अपना नामांकन जमा करने पहुंची. लेकिन नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से कलेक्टर ने चिल्लर लेने से मना कर दिया.

15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंची सपाक्स प्रत्याशी

सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी 25 हजार की जमानत राशि में 15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर पहुंची थी. लेकिन नामांकन दाखिल करने के लिए केवल 19 मिनट का समय होने की वजह से कलेक्टर ने चिल्लर लेने से मना कर दिया. क्योंकि इतने कम समय में 15 हजार रुपए की चिल्लर नहीं गिने जा सकते थे, जिसके बाद सपाक्स प्रत्याशी ने कैश देकर अपना नामांकन दाखिल किया.

दमोह लोकसभा सीट से एक मात्र महिला प्रत्याशी रिचा चौबे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां महिला प्रत्याशियों को टिकट देने में आनाकानी करती है. ऐसे में सपाक्स पार्टी द्वारा उनको इस बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. वे सभी वर्ग समुदाय के उत्थान एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं. हालांकि इससे पहले सपाक्स पार्टी ने प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा की थी. लेकिन पार्टी ने अब दमोह में प्रत्याशी उतारा है.

दमोह। दमोह लोकसभा सीट पर सपाक्स पार्टी ने महिला उम्मीदवार पर दांव लगाया है. खास बात यह थी कि सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी रिचा चौबे 15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर अपना नामांकन जमा करने पहुंची. लेकिन नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से कलेक्टर ने चिल्लर लेने से मना कर दिया.

15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंची सपाक्स प्रत्याशी

सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी 25 हजार की जमानत राशि में 15 हजार रुपए की चिल्लर लेकर पहुंची थी. लेकिन नामांकन दाखिल करने के लिए केवल 19 मिनट का समय होने की वजह से कलेक्टर ने चिल्लर लेने से मना कर दिया. क्योंकि इतने कम समय में 15 हजार रुपए की चिल्लर नहीं गिने जा सकते थे, जिसके बाद सपाक्स प्रत्याशी ने कैश देकर अपना नामांकन दाखिल किया.

दमोह लोकसभा सीट से एक मात्र महिला प्रत्याशी रिचा चौबे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां महिला प्रत्याशियों को टिकट देने में आनाकानी करती है. ऐसे में सपाक्स पार्टी द्वारा उनको इस बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. वे सभी वर्ग समुदाय के उत्थान एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं. हालांकि इससे पहले सपाक्स पार्टी ने प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा की थी. लेकिन पार्टी ने अब दमोह में प्रत्याशी उतारा है.

Intro:दमोह लोकसभा निर्वाचन के लिए सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी रिचा चौबे ने दाखिल किया नामांकन

चिल्लर लेकर नामांकन दर्ज कराने पहुंची पार्टी प्रत्याशी समय कम होने से किए नोट जमा

दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन दर्ज कराने वाली एकमात्र प्रत्याशी हैं रिचा चौबे

Anchor. दमोह लोकसभा निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. नामांकन दर्ज कराने का अंतिम दिन होने के चलते अनेक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. सबसे रोचक नामांकन सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी रिचा चौबे का था. वे अपने समर्थकों के साथ चिल्लर लेकर नामांकन दर्ज कराने पहुंची. लेकिन नामांकन दाखिल करने का समय कम होने के चलते उनको नोट देकर नामांकन दाखिल कराना पड़ा. रिचा चौबे एकमात्र महिला प्रत्याशी है.


Body:Vo. दमोह लोकसभा निर्वाचन के लिए सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी के रूप में एकमात्र महिला प्रत्याशी रिचा चौबे ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी ₹25000 की जमानत राशि में से ₹15000 की राशि की चिल्लर लेकर पहुंची. लेकिन नामांकन दाखिल करने के लिए केवल 19 मिनट का समय शेष रहने के कारण उन्होंने चिल्लर की स्थान पर नोट जमा कर नामांकन दाखिल किया. उनको चिल्लर वापस लेकर आना पड़ा. मीडिया से बातचीत के दौरान रिचा चौबे ने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियां महिला प्रत्याशियों को टिकट देने में आनाकानी करती है. ऐसे में सपाक्स पार्टी द्वारा उनको इस बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. वे सभी वर्ग समुदाय के उत्थान एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं.

बाइट रिचा चौबे लोकसभा प्रत्याशी सपाक्स पार्टी

बाइट पुरुषोत्तम चौबे प्रत्याशी समर्थक


Conclusion:Vo. सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी का नामांकन दर्ज कराने के लिए दमोह के संत समुदाय के दो संत भी उनके साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने रिचा चौबे को अपना समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि महिला प्रत्याशी के रूप में रिचा चौबे जनता के बीच अपने मुद्दों को लेकर चुनाव में कूदी है. इसका भी लोग समर्थन करते हैं. इस नामांकन की खास बात यह रही कि सपाक्स ने जहां पहले केवल चार स्थानों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, वही दमोह भी पांचवे स्थान के रूप में जुड़ता हुआ नजर आया. वहीं पार्टी की महिला प्रत्याशी द्वारा चिल्लर लेकर नामांकन दर्ज कराने के लिए पहुंचना भी चर्चाओं का केंद्र बना रहा.


आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.