दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जंगल में एक युवक-युवती का शव फांसी के फंदे ले लटका हुआ पेड़ पर झूलता मिला है. घटना जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के भेंसखार की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. इस बीच ग्रामीणों ने शव लटकने की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लटकते शव को एफएसएल टीम की मौजूदगी में नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव करीब एक महीने पुराना लग रहा है. युवक-युवती के शव को देखकर लग रहा है कि ये दोनों प्रेमी युगल हो सकते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस मृतकों की करा रही है पहचान
पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं आसपास के क्षेत्र में इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.