दमोह। आज रक्षाबंधन का पर्व है. आज के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, लेकिन कोरोन वायरस का ग्रहण भाई-बहन के इस त्योहार पर लग गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से मार्च के महीने से ही जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐसे में जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों को मायूस होकर लौटना पड़ा.
जिला जेल के बाहर राज्य सरकार के निर्देश पर एक बोर्ड लगाया गया है. जिसमें जेल में बंद परिजनों से मुलाकात पर लगे प्रतिबंध की जानकारी दी गई है, ये प्रतिबंध बीते मार्च महीने से लगातार लागू है. ऐसे हालात में दूर-दूर से अपने भाइयों से मिलने पहुंची बहनों को निराश लौटना पड़ा है.
वहीं रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने पहुंची बहनों को मुलाकात से रोक दिया गया. जिससे वो निराश हो गईं. साथ ही इनको जेल प्रशासन द्वारा समझाएं दी गई है कि वे जानकारी लेकर के ही आएं, जिससे परेशानी न हो. बहनों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था, लेकिन जब वो आ गई हैं तो उन्हें राखी बांधने दिया जाए.