दमोह। व्यापारी महासंघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन बीते दिन हुआ था. जिसमें शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत इस शनिवार को घंटा घर के आसपास का बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया. घंटाघर के अलावा अन्य इलाकों में कई दुकानें खुली नजर आईं. घंटाघर क्षेत्र में व्यापारी महासंघ के व्यापारियों ने इस बंद के लिए धन्यवाद दिया.
दमोह जिले में फैल रहे संक्रमण से बचने के लिए किए गए इस बंद के समर्थन को जारी रखने के लिए आह्वान भी किया. मालूम हो कि व्यापारी महासंघ के बैनर तले आयोजित हुई एक बैठक के दौरान किराना व्यापारी संघ के साथ अन्य संगठनों ने मिलकर लगातार 2 सप्ताह तक शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बाजार बंद भी किया गया, लेकिन वहीं दूसरी ओर लघु व्यापारी संघ द्वारा इस बंद को छोटे व्यापारियों के लिए हानिकारक बताकर विरोध किया गया.
यही कारण रहा कि घंटा घर के आसपास के इलाके का व्यापार जहां बंद नजर आया. वहीं कुछ इलाके खुले भी दिखाई दिए. कुल मिलाकर संक्रमण को देखते हुए किया गया बंद आधा सफल और आधा असफल होता नजर आया.
शनिवार को भी बंद का आयोजन कर व्यापारियों के एक संघ ने बंद का समर्थन करने की बात कही थी. तो वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारियों ने इसका विरोध भी दर्ज कराया था. यही कारण रहा कि कुछ बाजार बंद और कुछ खुला नजर आया.