दमोह। दमोह में शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा जिले के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिवाजी पार्क पहुंची. जहां शिवाजी महाराज के बड़े चित्र के समक्ष शिवाजी के मानने वालों ने महाआरती की.
शिवाजी जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में डीजे की धुन पर शिवाजी के समर्थकों ने नृत्य करते हुए खुशी व्यक्त की. साथ ही कुछ लोग हाथों में भगवा लेकर उसे गीतों की धुन पर लहराते नजर आए. इस दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ युवा वर्ग शामिल रहा.