दमोह। पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 14 में अल सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पथरिया थाना के वार्ड नंबर 10 में रहने वाली महिला की लाश मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर, मामले की जांच शुरू की. मृतका के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि 'गनपत नाम का व्यक्ति आए दिन उन्हें अपने साथ ले जाता था और वह परसो उन्हें अपने साथ लेकर गया था, और मां का फोन घर में छूट गया था जिस वजह से मेरी कोई बात नहीं हो पाई, जब 2 दिन तक वह नहीं आई तो मेरे दोस्त नेे मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारी मां की लाश इस जगह पाई गई है.'
दोस्त से सूचना प्राप्त होने के बाद मृतका का बेटा स्पॉट पर पहुंचा जहां उसकी मां का शव मिला. फिलहाल पुलिस कुछ भी बता नहीं पा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डाग स्क्वॉड की मदद से पुलिस द्वारा आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. उक्त मामले में थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही पुलिस दोषियों तक पहुंच जाएगी.