दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने तेंदूखेड़ा के कृषि विस्तार अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
आरोपी अधिकारी एमडी कुम्हार ने तेंदूखेड़ा में मृदा परीक्षण करने वाले युवाओं से रिपोर्ट देने के बदले पैसे मांगे थे. मृदा परीक्षण का सैंपल एकत्रित करने के बदले इन युवाओं को प्रति सैंपल मात्र 19 रुपए मिलते थे, जिनकी रिपोर्ट तैयार करने के बदले कृषि विस्तार अधिकारी ने उनसे पैसों की मांग की थी.
युवाओं ने लोकयुक्त से अधिकारी की शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.