दमोह। अयोध्या फैसले के बाद दमोह में सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की पहल के बाद सभी वर्ग समुदाय के लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने मिलकर एक विशाल रैली निकाली, जिसे सद्भावना रैली करार दिया गया. इस रैली ने 5 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया.
अयोध्या का फैसला आने के बाद दमोह के घंटाघर पर सभी वर्ग समुदाय के लोग कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए एकत्रित हुए. इसके बाद दमोह के विधायक राहुल सिंह, दमोह नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर सहित सभी राजनीतिक दलों एवं सभी समुदाय के पदाधिकारियों प्रमुख लोगों ने एकत्रित होकर एक विशाल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली. देश की एकता अखंडता की नारेबाजी के साथ सभी को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. इस दौरान सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक और सर्वमान्य फैसला बताते हुए एकता का परिचय दिया.