दमोह। भारतीय जनता पार्टी में वापसी के बाद बुंदेलखंड के कद्दावर नेता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने नया दावा किया है. बाबा का दावा है कि यदि वो कांग्रेस में नहीं जाते तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में नहीं आते. बाबा ने कहा है कि उनके कारण ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं. यदि वो वहां नहीं जाते तो वो यहां नहीं आते.
कुसमरिया ने भोपाल में एक समारोह में फिर से बीजेपी ज्वॉइन कर ली, उसके बाद वो अपने क्षेत्र हटा लौट गए. जहां पर उन्होंने एक आयोजन के दौरान सार्वजनिक रूप से ये दावा किया कि उनके कारण ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के दरवाजे बंद थे, जो उनके कांग्रेस में जाने के बाद खुल गए. बाबा ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाना घाटे का सौदा साबित नहीं हुआ. वो कांग्रेस में गए और वहां से कुछ लेकर ही आए हैं.
बाबा लगातार इस तरह के दावे करते रहे हैं. पहले उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी भूमिका बताई थी तो वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने का कारण भी उन्होंने खुद को ही बताया है. ऐसे हालात में बाबा के बयान कितने सही हैं, ये तो भारतीय जनता पार्टी के लोग जानें, लेकिन बाबा जब बीजेपी में लौटकर आए तो वो बयानों के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.