दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद बसपा विधायक के घर पर आज पुलिस की बड़ी कार्रवाई चली. पुलिस गोविंद सिंह की गैर कानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति को नष्ट कर रही है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम को विधायक ने धमकी दे डाली. विधायक ने प्रशासनिक अमले से कहा कि किसी को इतना भी प्रताड़ित मत करो, जिससे हमें ऐसा कुछ करना पड़ जाए कि पूरा भारत सोचे यह महिला क्या कर गई?
अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं गोविंद सिंह की गिरफ्तार के बाद आज दोपहर बुलडोजर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला रामबाई के घर पहुंचा. पुलिस बल ने यहां सर्च अभियान चलाया. वहीं घर के पास बने मैरिज गार्डन को नष्ट कर दिया. इस पर विधायक आग-बबूला हो गईं और प्रशासनिक अमले को जमकर खरी-खोटी सुनाई. हालांकि तहसीलदार और सीएसपी का कहना है कि गोविंद द्वारा यहां अवैध निर्माण किया गया है, जिसको हटाया जा रहा है.
विधायक पति गोविंद सिंह परिहार गिरफ्तार: काम आई SC की फटकार
नरम लहजा और आंखो में आंसू लिए दिखीं रामबाई
वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर पहले तो विधायक रामबाई शांत दिखी, लेकिन तोड़फोड़ शुरू होने के बाद वो आग बबूला हो गईं. मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के साथ रामबाई की लंबी बहस हुई. इस बीच मौके पर मौजूद मीडिया के सामने विधायक ने पूरी कार्रवाई को अत्याचार करार दिया. हमेशा अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली और अधिकारियों को हड़काने वाली रामबाई आज प्रशासनिक टीम के सामने अपने सख्त लहजे से उलट नरम लहजे में बात करती नजर आईं, इस दौरान विधायक के आंखो से आंसू भी निकले.
रामबाई सुसाइड की धमकी वाला स्टंट
विधायक ने कहा कि सारे जमीन की रजिस्ट्री है, और एक व्यक्ति ने गलत ढंग से सुप्रीम कोर्ट को भी परेशान कर दिया. रामबाई ने कहा कि मेरी एक ही विनती है कि इतना भी प्रताड़ित मत करो, जिससे हमें ऐसी घटना करनी पड़े कि पूरा भारत सोचे एक महिला क्या कर गई. उन्होने टीम को यह तक कहा कि शाम को लाश लेने आ जाना. वहीं यह बात सुनकर प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए और अंधेरा होते ही कार्रवाई को रोक दिया.
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी. गोविंद सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई की जाएगी. इसकी तैयारी भी जिला प्रशासन ने और पुलिस प्रशासन ने कर ली है. दमोह के लोगों को उम्मीद थी कि इंदौर में हो रही कार्रवाई की तरह आज रामबाई का बंगला भी तोड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस कार्रवाई में रामबाई का बंगला तो बच गया, लेकिन बंगले के पास जिस सरकारी जमीन और नाले पर उनका कब्जा बताया गया था. वह मुक्त करवा दिया गया. तहसीलदार बबीता राठौर ने इस कब्जे को गिरा दिया. इस कार्रवाई के साथ ही इलाके में रामबाई के रसूख को ख़ासा झटका लगा है.