दमोह। जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह दिल्ली से भोपाल होते हुए जबलपुर और फिर दमोह पहुंचीं. यहां रात को उन्होंने सच और झूठ को नहीं कहने की बात कही थी. वहीं गुरुवार को सुबह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मीडिया को जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी से बयान लेना चाहिए, कि वह क्यों उन्हें लेने होटल गए थे.
दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ जो उन्हें हाथ लगा ले: रामबाई
हाथापाई के मामले में रामबाई सिंह ने कहा कि दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ जो उन्हें हाथ लगा ले. राम बाई ने कहा कि वे हमेशा कमलनाथ जी के साथ हैं और हमेशा कमलनाथ जी के साथ रहेंगी. इस जन्म में ही नहीं अगले जन्म में भी कमलनाथ जी का साथ देंगी. दिल्ली जाने के सवाल पर रामबाई का कहना है कि वे अपनी बेटी से मिलने और उसका इलाज कराने के लिए गई थी. भाजपा के नेताओं से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे राजनेता हैं और भाजपा-कांग्रेस के सभी नेताओं से मिलती रहती है. सीएम को मुझ पर भरोसा है और दिग्विजय सिंह को भी उन पर भरोसा है. वह मुझे बेटी की तरह मानते हैं. आगामी दिनों में विधानसभा सत्र है. विपक्ष मजबूत है, ऐसे में आगामी कार्य योजनाओं पर यह घटनाक्रम हो रहे हैं.
वहीं राज्यसभा को लेकर किए गए सवाल पर रामबाई ने कहा कि राज्यसभा में किसे वोट देना है इसका निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी, क्योंकि बहन जी के निर्देश पर ही वे सब कुछ करती हैं. उनका ही निर्णय सर्वमान्य है. भूपेंद्र सिंह के साथ दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या किसी के साथ जाना गुनाह है. जिस फ्लाइट से वे जा रही थीं, उसी फ्लाइट से वो जा रहे थे और ऐसे में कुछ भी कयास लगा लेना ठीक नहीं है.
बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोप के बारे में राम बाई का कहना है कि बीजेपी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. सभी आरोप निराधार हैं. मंत्री बनाए जाने के सवाल पर राम बाई का कहना था कि मंत्री कौन नहीं बनना चाहता. यदि कमलनाथ जी मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, किसी को भी मंत्री बनाएंगे तो उन्हें विश्वास है कि उन्हें भी मंत्री बनाया जाएगा. कुल मिलाकर रामबाई सिंह राजनीतिक उठापटक के मामले में सच्चाई बताने से बच रही हैं. इस पूरे लंबे बयान में भी उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर ना किसी को दोष दिया और ना ही किसी का रोल बताया.