दमोह। जिला अस्पताल को अच्छे कामों और अस्पताल को व्यवस्थित करने नीति आयोग के माध्यम से 4 करोड़ रुपए का इनाम मिला है. वहीं इस इनाम की राशि से आगामी दिनों में अस्पताल में बाइक एंबुलेंस की सेवा के साथ कूलिंग सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं अस्पताल प्रशासन इस राशि से अस्पताल के सवांरने की उम्मीद लगाने के साथ ही इस पर कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं.
दमोह जिला अस्पताल में बीती सरकार के समय अनेक काम करोड़ों की लागत से किए गए हैं. लेकिन अभी भी जिला अस्पताल में बहुत से काम बाकी रह गए हैं. वहीं जिला अस्पताल के द्वारा अच्छा परफॉर्मेंस दिए जाने के चलते नीति आयोग के माध्यम से 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इससे अस्पताल में विभिन्न तरह की सुविधाओं को पूरा किया जाएगा. दमोह के पूर्व कलेक्टर के कार्यकाल में इस राशि को स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी की गई थी.
दमोह के नवागत कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि राशि आवंटन की जानकारी उनके पास नहीं है. लेकिन नीति आयोग द्वारा दमोह को यह आवंटन जरूर किया गया है. जैसे ही यह राशि आती है उस राशि का प्रयोग अस्पताल के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा.