दमोह। जिले के कांग्रेस नेता देबेन्द्र चौरसिया की हत्या का आरोप जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह, देवर चंदू, भतीजे गोलू, भाई लोकेश सहित कुल 28 लोगों पर लगा है. रामबाई के पति की गिरफ्तारी न होने और उस पर पुलिस की सफाई को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
आपको बता दें कि आरोपी बीएसपी विधायक के पति की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा थे कि विधायक पति के आवेदन पर पुलिस ने फिर शुरू से जांच कर रही है. धारा 173-8 के तहत गोविन्द सिंह पर घोषित इनाम और उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाईं गई है. पुलिस के इस सफाई से असंतुष्ट लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को पूरे पीड़ित परिवार ने दिन भर हटा में अनशन के बाद मंगलवार को हटा क्षेत्र के हजारों लोग सड़कों पर आ गए.
व्यापारियों ने अपनी मर्जी से पूरा बाजार बंद कर पुलिस और सरकार की इस कार्रवाई का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के लिए बसपा विधायक को खुश करना चाहते है, जिस वजह से एक आरोपी को बचाया जा रहा है.