दमोह| जिले के जुझार गांव में रहने वाले शख्स भगवान दास की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. दरअसल मृतक अपने रिश्तेदारों के यहां गया था. इस दौरान उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौत के बाद व्यक्ति की लाश को रिश्तेदारों ने दमोह उसके घर वापस भेज दिया. इससे गुस्साए परिजनों ने लाश को ऑटो में रखकर एसपी ऑफिस का घेराव किया है.
बताया जा रहा है कि मृतक भगवान दास पटेल सागर जिले के सेमरा गांव में अपनी मौसी के यहां गया था. वहां भगवान दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. भगवान दास की मौत हो जाने के बाद रिश्तेदारों ने परिजनों को फोन लगाकर उसकी लाश ले जाने की बात कही. जब भगवान दास का बेटा वहां पहुंचा, तो अपने पिता की मौत को लेकर उसे संदेह हुआ. इसके बाद उसने इसकी जानकारी बाकी परिजनों को दी. गुस्साए परिजनों ने लाश को ऑटो में रखकर एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप भी लगाया. एडिशनल एसपी ने इन लोगों की बात सुनकर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिसके बाद परिजन लाश को वापस गांव लेकर गए.