दमोह। पथरिया में जनता कर्फ्यू को लोगों का पूरा समर्थन मिला. यहां लोग कोरोना से बचने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए और घर से ना निकलने का संकल्प पूरा किया. सुबह से ही शहर की सड़कों पर सूनसान रहा, पूरा मार्केट बंद रहा. इस बीच प्रशासन भी मुस्तैद रहा.
वहीं दूसरी ओर बीती रात राजकोट से लौटे बिलानी, कंदवां, सतपारा, कोटरा के मजदूर जैसे ही रेलवे स्टेशन से निकले पथरिया पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी, जिस पर पथरिया के सीएमओ डाक्टर ई मिंज तत्काल अपनी टीम के साथ आए और सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
जिले के सभी अधिकारी इस खतरनाक वायरस को लेकर गंभीर हैं और लगातार संपूर्ण गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अधिकारी, लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. बता दें कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपकी सतर्कता आपके और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा.