दमोह। जिले मेंं अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी सिलसिले में पथरिया पुलिस ने सात पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने एक एक कार भी जब्त की है जिसका उपयोग शराब के गोरखधंधे में किया जाता था. वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. नगर में अवैध शराब की तस्करी दिनों दिन बढ़ रही है आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं जिन पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है. पिछले दिनों ऐसे ही एक मामले में पथरिया पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही कॉलोनी से भी शराब बनाने का सामान जब्त किया था. नगर में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है और प्रशासन मुखदर्शक बनी बैठी है.
42 हज़ार की अवैध शराब बरामद
प्रभारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की गढ़ाकोटा रोड से सफेद रंग की आई टेन कार से अवैध रूप से शराब लाई जा रही है. जिसके बाद पथरिया पुलिस स्टाफ की उप निरीक्षक आलोक तिरुपुडे ने अपनी टीम सहित गढ़ाकोटा रोड पर पुलिस बल के साथ पहुंची.
कार्रवाई के दौरान आई टेन कार से 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी कीमत करीब 42 हज़ार रुपये बताई जा रही है. थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 आरोपियों विक्रम ठाकुर, तुलसीराम पटेल , सचिन रैकवार के विरुद्ध धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.