दमोह। शिक्षक दिवस के मौके पर पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार ने शासकीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में श्रीफल और शॉल देकर समस्त शिक्षकों का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने छात्र जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया.
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कीर्तिमान दुबे व डॉ इंद्रा जैन द्वारा किया गया, विधायक द्वारा शिक्षकों के प्रति गुरु परंपरा को प्रकट करते हुए अति उत्साह वर्धक संबोधन दिया गया.
इस दौरान प्राध्यापक डॉ केपी राठौर, डॉ किरण दुबे, डॉ पीएल जैन, डॉक्टर आरपी सिंह, क्रीड़ा अधिकारी एसजीएस जैदी, डॉ पीके बिदौलया, व्हीके रोहित, डॉ अनीता नायक, डॉ पीके जैन, को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.