दमोह। जिले के पथरिया कोविड केयर सेंटर से राहत भरी खबर है. पथरिया कोविड-19 केयर सेंटर से कुल 170 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिनका पथरिया कोविड-19 सेंटर में इलाज किया जा रहा था. जो अब स्वस्थ हो गए हैं.कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर वापस लौट रहे लोगों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने माला पहनाकर विदा कर दिया. जिसके बाद से अब पथरिया विकासखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है.
इन सभी का उपचार बीएमओ डॉक्टर ई मिंज के निर्देशन में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी की निगरानी में किया गया है. कोविड-19 केयर सेंटर के सभी कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मी, पुलिस कर्मचारियों ने बखूबी से अपना काम किया.
कोविड सेंटर से आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर दिनेश पटेल, डॉक्टर कैलाश पटेल, चंद्रकांत पटेल भूपेंद्र घोसी, अवधेश ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों ने सभी स्वस्थ लोगों को विदाई दी.