दमोह। प्रदेश की एक संस्था ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद प्रदेश के जवान अश्विनी कुमार काछी की अस्थियों की राख से पौधा रोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे शहीद जवान की यादों को हमेशा ताजा रखा जा सके.
भोपाल में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के अस्थि कलश की राख से पौधा रोपण के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मंगलवार को शहीद जवान की अस्थियों का कलश भोपाल से दमोह पहुंचा, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लोग जटाशंकर मंदिर पहुंचे जहां अस्थियों की राख को पौधे में डालकर उसे संरक्षित रखने का बीड़ा उठाया गया.
इस दौरान संस्था के प्रमुख सदस्य ने बताया कि यह आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा हैं. जिससे हमारे वीर सपूत शहीद अश्विनी कुमार की यादों को संजो कर रख सके. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद के परिजनों की अनुमति के साथ ही कार्यक्रम को पूरा किया जा सका.