दमोह। जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया. प्रिंसिपल जज रघुवंशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ लोक अदालत का शुभारंभ किया. इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर मामलों के निराकरण की उम्मीद जताई गई.
लोक अदालत के आयोजन के दौरान शासकीय विभागों के अधिकारियों ने बैठकर मामलों के निराकरण के लिए सुनवाई की. इस दौरान प्रिंसिपल जज रघुवंशी ने ये उम्मीद जाताई की लोक अदालत के जरिए लोगों की समस्याओं का जल्द ही निपटारा होगा.