ETV Bharat / state

MP Hijab Controversy: गुस्साए हिंदू संगठन के लोगों ने डीईओ के मुंह पर पोती स्याही, 3 भाजपा पदाधिकारियों पर FIR

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 1:21 PM IST

दमोह के निजी स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाए जाने के मामले में हिंदू संगठनों ने लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी के मुंह पर स्याही पोत दी थी. इस मामले में अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

spilt ink on DEO face in Damoh
डीईओ के मुंह पर पोती स्याही
हिंदू संगठन ने डीईओ के मुंह पर पोती स्याही

दमोह, पीटीआई भाषा। मध्य प्रदेश के दमोह में छात्राओं की वर्दी से जुड़े विवाद में एक निजी स्कूल का पक्ष लेने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर कथित रूप से स्याही फेंकने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना मंगलवार दोपहर की है, जब डीईओ एस के मिश्रा का वाहन कार्यालय परिसर से बाहर निकल रहा था. भाजपा की दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है.

वीडी शर्मा ने की निंदा: भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है. राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी, क्योंकि एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं सहित लड़कियों को वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब की तरह दिखने वाले 'हेड स्कार्फ' को पहने हुए दिखाया गया था. स्कूल के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि हिंदू छात्राओं को स्कूल में हिजाब पहनने और नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

कारण बताओ नोटिस जारी: प्रारंभ में डीईओ ने स्कूल को क्लीन चिट दी थी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक जांच समिति का गठन किया. डीईओ पर स्याही फेंके जाने के बाद दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने मामले को दबाने की कोशिश की, जबकि उन्हें स्कूल में अवैध गतिविधियों की जानकारी थी. घटना के बाद भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख प्रीतम सिंह लोधी ने बजाज, स्थानीय पदाधिकारी मोंटी रैकवार और एक अन्य नेता को उनकी संलिप्तता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्ज: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि, डीईओ मिश्रा की शिकायत पर अमित बजाज, मोंटी रैकवार और संदीप शर्मा के खिलाफ सरकारी अधिकारी को कार्य करने से रोकने और अपमान करने के इरादे से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा कि ''बजाज एक ठेकेदार है और एक स्कूल के रखरखाव के काम के संबंध में उसका बिल देरी से जमा होने के कारण लंबित था और रखरखाव के काम के लिए रखी गई धनराशि समाप्त हो गई थी, जिससे वह नाराज था.

(पीटीआई भाषा)

हिंदू संगठन ने डीईओ के मुंह पर पोती स्याही

दमोह, पीटीआई भाषा। मध्य प्रदेश के दमोह में छात्राओं की वर्दी से जुड़े विवाद में एक निजी स्कूल का पक्ष लेने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर कथित रूप से स्याही फेंकने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना मंगलवार दोपहर की है, जब डीईओ एस के मिश्रा का वाहन कार्यालय परिसर से बाहर निकल रहा था. भाजपा की दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है.

वीडी शर्मा ने की निंदा: भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है. राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी, क्योंकि एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं सहित लड़कियों को वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब की तरह दिखने वाले 'हेड स्कार्फ' को पहने हुए दिखाया गया था. स्कूल के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि हिंदू छात्राओं को स्कूल में हिजाब पहनने और नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

कारण बताओ नोटिस जारी: प्रारंभ में डीईओ ने स्कूल को क्लीन चिट दी थी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक जांच समिति का गठन किया. डीईओ पर स्याही फेंके जाने के बाद दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने मामले को दबाने की कोशिश की, जबकि उन्हें स्कूल में अवैध गतिविधियों की जानकारी थी. घटना के बाद भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख प्रीतम सिंह लोधी ने बजाज, स्थानीय पदाधिकारी मोंटी रैकवार और एक अन्य नेता को उनकी संलिप्तता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्ज: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि, डीईओ मिश्रा की शिकायत पर अमित बजाज, मोंटी रैकवार और संदीप शर्मा के खिलाफ सरकारी अधिकारी को कार्य करने से रोकने और अपमान करने के इरादे से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा कि ''बजाज एक ठेकेदार है और एक स्कूल के रखरखाव के काम के संबंध में उसका बिल देरी से जमा होने के कारण लंबित था और रखरखाव के काम के लिए रखी गई धनराशि समाप्त हो गई थी, जिससे वह नाराज था.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jun 7, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.