ETV Bharat / state

MP Nikay Election Result 2022: दमोह में नोटों की बारिश, कांग्रेस पार्षद ने जनता के बीच उड़ाए 500-500 के नोट - दमोह कांग्रेस पार्षद ने उड़ाए 500 के नोट

दमोह में कांग्रेस के पार्षद दाऊद सौदागर की जीत के बाद जुलूस निकाला गया, जिसमें पार्षद ने लोगों के बीच नोटों की बारिश की.(Damoh Congress councilor blows 500 notes) (MP Nikay Election Result 2022)

MP Nikay Election Result 2022
एमपी निकाय चुनाव परिणाम 2022
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:06 PM IST

दमोह। नया बाजार नंबर 2 में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर पार्षद पद के लिए विजयी हुए कांग्रेस पार्षद दाऊद सौदागर की जीत के बाद जुलूस निकाली गई. इसमें सौदागर 5-5 सौ रुपए के नोट कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उड़ाते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है. (Damoh Congress councilor blows 500 notes)

कांग्रेस की जीत पर नोटों की बारिश: नगरीय निकाय चुनाव में दमोह (MP Nikay Election Result 2022) नगर पालिका में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिस तरह से भाजपा ने जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ा था. उस हिसाब से भाजपा बहुमत से 6 सीट पीछे रह गई. वहीं कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की है. इस जीत के बाद कांग्रेस से दमोह में बने पार्षद दाऊद सौदागर ने अपने जुलूस में नोट उड़ाए. प्रतिनिधियों को न तो इस बात से मतलब है कि आम जनमानस में उनकी क्या छवि बन रही है, और न ही उन्हें निर्वाचन आयोग डंडा चलने का भय है.

MP Nikay Election Result 2022: एमपी के 11 नगर निगमों में से 7 पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस ने छिंदवाड़ा और जबलपुर में मारी बाजी, सिंगरौली में आप, देखिए जीत की जश्न की तस्वीरें

निर्वाचित होने पर नोट उड़ाए: निर्वाचन आयोग ने भले ही कितने भी सख्त नियम बना दिए हैं, और खर्च की सीमा तय कर दी हो, लेकिन प्रत्याशियों को इस बात से कोई मतलब और डर नहीं है. वे खुलेआम नोट, पुराने दारू बांटने से बाज नहीं आते. जो शख्स निर्वाचित होने के बाद 500 के नोट यूं ही हवा में उड़ा रहा हो, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए उसने किस हद तक पैसा खर्च किया होगा. यह पार्षद महाशय उपाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. (Notes rain in Damoh)

दमोह। नया बाजार नंबर 2 में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर पार्षद पद के लिए विजयी हुए कांग्रेस पार्षद दाऊद सौदागर की जीत के बाद जुलूस निकाली गई. इसमें सौदागर 5-5 सौ रुपए के नोट कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उड़ाते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है. (Damoh Congress councilor blows 500 notes)

कांग्रेस की जीत पर नोटों की बारिश: नगरीय निकाय चुनाव में दमोह (MP Nikay Election Result 2022) नगर पालिका में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिस तरह से भाजपा ने जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ा था. उस हिसाब से भाजपा बहुमत से 6 सीट पीछे रह गई. वहीं कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की है. इस जीत के बाद कांग्रेस से दमोह में बने पार्षद दाऊद सौदागर ने अपने जुलूस में नोट उड़ाए. प्रतिनिधियों को न तो इस बात से मतलब है कि आम जनमानस में उनकी क्या छवि बन रही है, और न ही उन्हें निर्वाचन आयोग डंडा चलने का भय है.

MP Nikay Election Result 2022: एमपी के 11 नगर निगमों में से 7 पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस ने छिंदवाड़ा और जबलपुर में मारी बाजी, सिंगरौली में आप, देखिए जीत की जश्न की तस्वीरें

निर्वाचित होने पर नोट उड़ाए: निर्वाचन आयोग ने भले ही कितने भी सख्त नियम बना दिए हैं, और खर्च की सीमा तय कर दी हो, लेकिन प्रत्याशियों को इस बात से कोई मतलब और डर नहीं है. वे खुलेआम नोट, पुराने दारू बांटने से बाज नहीं आते. जो शख्स निर्वाचित होने के बाद 500 के नोट यूं ही हवा में उड़ा रहा हो, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए उसने किस हद तक पैसा खर्च किया होगा. यह पार्षद महाशय उपाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. (Notes rain in Damoh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.