दमोह, (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक स्थानीय निकाय के पदाधिकारी को धमकी देने के आरोप में बसपा विधायक रामबाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पदाधिकारी ने कथित तौर पर कुर्सी से उठकर उठकर उनका सम्मान नहीं किया था. ये जानकारी अधिकारी ने मंगलवार को दी.
विधायक के खिलाफ शिकायत : अधिकारी ने कहा कि विवाद के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा की शिकायत पर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक रामबाई परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी यानी एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मामले में तीन पार्षदों को भी नामित किया गया है.
नप अध्यक्ष को धमकायाः नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा ने प्राथमिकी में कहा कि विधायक 3 पार्षदों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे और निर्वाचित प्रतिनिधि के प्रति सम्मान दिखाने के लिए अपनी कुर्सी से नहीं उठने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि विधायक ने उसे धमकाया और उसकी मेज पर रखे दस्तावेज फाड़ दिये.
ये भी पढ़ें :- |
सड़क की गुणवत्ता पर उठाया था सवालः विधायक परिहार ने कहा कि, ''उन्होंने केवल एक सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था जिससे विश्वकर्मा नाराज थे. उन्होंने कहा कि ठेकेदार व विश्वकर्मा की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण कराया गया है.