दमोह। भितरघात से सहमे कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने मंदिर में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि वे हर हालत में पार्टी के लिए काम करेंगे. पथरिया विधानसभा क्षेत्र के मां हरसिद्धि माता की मंदिर में कांग्रेस नेता एकत्र हुए और फिर शपथ ली. दरअसल, टिकट नहीं मिलने पर कुछ नेता भितरघात करके अपनी ही पार्टी के घोषित प्रत्याशी को चुनाव हराने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इसी डर से सहमी कांग्रेस पार्टी के पथरिया विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक दावेदारों ने ग्राम बांसा कला में स्थित मां हरसिद्धि के मंदिर में हाथ में गंगाजल उठाकर शपथ ली.
हर हालत में कांग्रेस को जिताएंगे : शपथ में कहा गया कि टिकट चाहे किसी को भी मिले, हम सब कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे. बता दें कि इस बार पथरिया विधानसभा सीट से करीब आधा दर्जन दावेदार हैं. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, पूर्व महिला प्रत्याशी मनीषा दुबे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव खेत सिंह के नाती और जिला पंचायत सदस्य राव बृजेंद्र सिंह सहित अन्य नेता शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज राव बृजेंद्र सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जिसके कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. कांग्रेस प्रत्याशी गौरव पटेल को चुनावी रेस से बाहर कर चौथे नंबर पर फेक दिया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुजारी ने दिलाई शपथ : इस बार कांग्रेस के सभी दावेदारों को यही डर सता रहा है कि कहीं पार्टी के अंदर से ही उन्हें हराने के लिए लोग सक्रिय न हो जाएं. इसीलिए उन्होंने मंदिर पहुंचकर शपथ ली. मां हरसिद्धि के मंदिर पहुंचे सभी दावेदारों ने हाथ में गंगाजल लिया इसके बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें मन, वचन और कर्म से मां हरसिद्धि को साक्षी मानकर संकल्प दोहराने के लिए कहा. इसके बाद गौरव पटेल ने शपथ दिलाई कि हम सभी कांग्रेस के दावेदार यह शपथ लेते हैं कि चाहे टिकट किसी को भी मिले अन्य सभी लोग मन कर्म और वचन से पार्टी और प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ऊर्जा और कार्यकर्ताओं के साथ लेकर मेहनत से काम करेंगे