दमोह। जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ 5 बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. 23 वर्षीय ये महिला अपने भाई के साथ रात को बाइक से छतरपुर से मड़ियादो वापस आ रही थी. इसी दरमियान रजपुरा के जंगल में बदमाशों ने रोककर महिला का मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी, चेन, करीब 35 सौ रुपए नकद और दोनों के मोबाइल फोन लूट लिए. इसके बाद बदमाश महिला को जंगल के अंदर ले गए और बारी-बारी से रेप किया. लूट की इस घटना में एक महिला भी शामिल है. ये घटना सोमवार रात की है.
कपड़े से मुंह ढंके थे बदमाश : पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि ये सभी बदमाश अपने मुंह को कपड़े से ढंके हुए थे. रात का समय होने के कारण उन्हें पहचानना आसान नहीं है. वारदात के बाद पीड़ित भाई-बहन रजपुरा थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि महिला अपने भाई के साथ छतरपुर से अपने घर आ रही थी. वह मड़ियादो की रहने वाली है. उसकी शादी हिंडोरिया में हुई है. जहां घटना हुई है, वहां के साथ ही मड़ियादो एवं उसके हिंडोरिया निवास की जानकारी जुटाई जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : एसडीओपी का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि इस वारदात बाहर वालों का हाथ है या अंदर का कोई व्यक्ति शामिल है. 5 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 395, 366, 376, 341, 323 एवं 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. महिला का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया है. पीड़िता और उसके भाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.