दमोह। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर खुलेआम नकल भी कराई जा रही है. दमोह में भी प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद नकल पर लगाम नहीं लग पा रही है. अधिकारी और उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके बाद भी लोग नकल करने और कराने के नायाब तरीके निकाल रहे हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख प्रशासन भी हैरान है.
सुरंग बना कर रहे नकल: तेंदूखेड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि नकल कराने वालों ने बाउंड्री वॉल के नीचे एक सुरंग बना ली है. इसके जरिए नकल के पर्चे शाला के अंदर तक पहुंच रहे हैं. शासकीय कन्या विद्यालय भी नकल में पीछे नहीं है, यहां खिड़कियों के जरिए परीक्षार्थियों को नकल की पर्ची पहुंचाई जा रही हैं. इन सभी कारनामों की खबर अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, लेकिन वे कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. यहां के केंद्र अध्यक्ष भी नकल की घटनाओं से साफ तौर पर मुकर रहे हैं.
एमपी बोर्ड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
सच्चाई से मुंह चुरा रहे केंद्र अध्यक्ष: इस मामले पर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष के अंदर मीडिया के जाने की पाबंदी है. जब कक्ष के बाहर इतना सब कुछ हो रहा है तो अंदर क्या हो रहा होगा, इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. इतना ही नहीं, नकल कराने वालों की वजह से किसानों की फसलें तक बर्बाद हो रही हैं. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तेंदूखेड़ा के पीछे लगे खेतों में जब लोग नकल कराने भागते हैं तो फसलें चौपट हो जाती हैं. किसान राम सिंह का कहना है कि इस बात की शिकायत हमने स्कूली शिक्षकों से की है. उनका कहना है कि सब ऐसे ही चलने दो, हम मुआवजा दिला देंगे. वहीं, केंद्राध्यक्ष एचएन मरावी का कहना है कि शाला में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. परीक्षा में कहीं कोई नकल नहीं हो रही है. ऐसी कोई सुरंग नहीं है, जहां से लोग नकल कराने आ सकें.