दमोह/शाजापुर। नोहटा थाना रोंड क्षेत्र में महादेव घाट सेतु मोड़ पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई (Bolero fell in ditch), हादसे में वाहन चला रहे पूर्व सरपंच अरविंद (उम्र 40 वर्ष) निवासी रोंड थाना नोहटा गम्भीर रूप घायल हो गए. महादेव घाट मेले के प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी. परिजन घायल पूर्व सरपंच को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया (Former Sarpanch died in Damoh). दर्दनाक हादसे की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि बीती देर रात्रि पूर्व सरपंच अपने गृह गांव रोंड से बोलरो से दमोह जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
शाजापुर में सड़क हादसे में आरक्षक की मौत: शाजापुर जिले के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत की खबर है. जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर रोजवास टोल के पास एक इंडिका कार आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी, जिससे उसमें सवार एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मलावर थाने के टीआई और चालक को इंदौर रैफर किया गया. जबकि एक घायल का शाजापुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
Satna Accident News: बोलेरो की टक्कर से प्रधान आरक्षक की मौत, UP से लौटते वक्त हुआ हादसा
कंटेनर में घुसी कार: राजगढ़ जिले के मलवास थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर एक केस के सिलसिले में कार से इंदौर जा रहे थे. इसी बीच रोजवास टोल के आगे महाकाल होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर में घुस गई, इस हादसे में कार में सवार पुलिस आरक्षक सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टीआई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया. कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है. मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया ''घटनास्थल पर बंपर पड़ा होने से लग रहा है किसी कंटेनर से हादसा हुआ है, अभी तक कंटेनर का पता नहीं चला है, पुलिस उसकी जांच में जुटी है, कार पीछे से कंटेनर में घुसी.'