दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह परिहार अक्सर अपने तीखे तेवरों के लिए जानीं जाती हैं, जिसके चलते अक्सर सुर्खियों में बनीं रहतीं हैं. इस बार उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की बढ़ियागढ़ कृषि उपज मंडी में चल रही चना खरीदी में हो रही धांधली को लेकर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों से शिकायतें मिलने पर वे खुद खरीदी केंद्र पर पहुंच गईं. जहां न तो सर्वेयर मौजूद था और न ही तुलाई के लिए बारदाना की उपलब्धता थी. इन तमाम बदइंतजामों पर विधायक रामबाई भड़क उठीं, उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर खरी-खोटी सुना दी.
विधायक रामबाई ने फोन पर ही अधिकारी से तुरंत बारादाना उपलब्धत कराने ओर सर्वेयर को भेजने के लिए कहा. किसानों का आरोप है कि, बीते तीन-चार दिनों से सर्वेयर खरीदी केंद्र पर मौजूद नहीं हैं. जिसके चलते खरीदी का काम ठप पड़ा हुआ है.
विधायक रामबाई सिंह ने इस अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर तरुण राठी पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, पूरे जिले में खरीदी केंद्रों पर किसानों से कमीशन लेने का काम चल रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने खुद कलेक्टर से की है. बावजूद उन्होंने पुलिस को प्रतिवेदन नहीं दिया है. जिसक चलते जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि, वे इस मामले को कृषि मंत्री के सामने रखेंगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी.
विधायक रामबाई के मुताबिक किसानों ने आरोप लगाया है कि, उनकी उपज पास कराने के एवज में अधिकारी कमिशन ले रहे हैं. इसके वीडियो- फोटो भी हैं. साथ जिन किसानों से पैसे लिए गए हैं, उन्होंने खुद लिखित मे इसकी शिकायत की है. बावजूद इसके कलेक्टर तरुण राठी ऐसे अधिकारियों को बचाने में लगे हुए हैं. इसका मतलब तो यही है कि इस भ्रष्टाचार की जड़ें, यहां से लेकर भोपाल तक फैंली हुईं हैं. उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि, किसी भी तरह की परेशानी आने पर मुझे फोन करें हम आपके साथ हैं.