दमोह। विधायक राहुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री जयंत मलैया के परिजनों द्वारा संचालित अर्जुन निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर आदिवासी का हाथ कट गया था.
विधायक ने कहा कि कुछ माह पूर्व बालाकोट में एक अनियंत्रित डंपर द्वारा एक बच्ची की जान चली गई थी. उस मामले में भी अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है. ना ही उसके परिवार को कोई मदद मिल सकती है.
लॉकडाउन के दौरान तेंदूखेड़ा मार्ग बना रही अर्जुन निर्माण कंपनी के द्वारा हर्रई तेजगढ़ के पास लगे प्लांट में राहुल आदिवासी युवक से गैर प्रशिक्षित काम कराए जाने के दौरान उसका हाथ कट गया. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसी मामले में विधायक द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है. दमोह विधायक द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अर्जुन निर्माण कंपनी की ओर से भी एक प्रेस नोट जारी कर, राजनीति करने का आरोप लगाया गया.