दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. एक तरफ उन्होंने जहां प्रदेश की जनता के हाल का बयान किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं पर भी तीखे कटाक्ष किए.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता को जल्द ही दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल का समय याद आ गया. इस पर तंज कसते हुए उन्होंने सीएम कमलनाथ का आभार जताया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभाती है, और सत्ता पक्ष की भूमिका भी अच्छे तरीके से निभा सकती है. जो भूमिका जनता तय करेगी उसके लिए वो हमेशा तैयार हैं.
सीएम कमलनाथ के धुर विरोधी माने जाने वाले प्रहलाद सिंह पटेल का ये बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद नई रणनीति का संकेत भी माना जा सकता है. ऐसे हालात में अब देखना होगा आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीति में और क्या परिवर्तन देखने को मिलते हैं.