दमोह| हटा बस स्टैंड पर बूट हाउस का संचालन करने वाले एक व्यापारी की बेसबॉल के डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात को सैकड़ों लोगों ने देखा, लेकिन दुकानदार को बचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बूट हाउस का संचालन करने वाला खुमान अहिरवार जब दुकान बंद करके घर जा रहा था, इसी बीच आरोपी महिला और उसके पति सहित दो बेटों और चार अन्य लोगों ने बेसबॉल के डंडे और लोहे की रॉड से दुकानदार पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. घटना की जानकारी लगने पर हटा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को तत्काल हटा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर व्यापारी को जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान रात में व्यापारी की मौत हो गई. आरोपी महिला ने बताया कि व्यापारी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था और उसे अपने घर में रखने की जिद करने की बात कही है.
घटना के बाद भले ही हटा पुलिस किसी भी तरह का बयान दर्ज नहीं कर पाई हो, लेकिन घायल को जिला अस्पताल रेफर किए जाने की जानकारी लगते ही तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी राम अवतार पांडे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान ही व्यापारी की मौत हो गई. अब आरोपियों के खिलाफ हटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.