दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में सोमवार सुबह एक लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लापता युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि ग्राम आगारा टपरिया निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र सिंह शनिवार की शाम से लापता था. परिजन उसे रात भर खोजते रहे. जब वह नहीं मिला तो सुबह थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उधर पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव छतरपुर मार्ग पर स्थित घने जंगल में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो युवक मृत पड़ा हुआ था. घटना की सूचना तत्काल ही एफएसएल टीम और पुलिस अधीक्षक को दी गई. मृतक के सीने में गोली लगी हुई थी. मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसकी पहचान के लिए परिजनों को सूचना दी गई. जिस पर परिजनों ने आकर मृतक की पहचान की.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
जांच के बाद पता चलेगा: बताया जा रहा है कि वह कल शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा. मृतक को गोली किसने मारी और क्या कारण है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि यह पुराना विवाद लग रहा है. जिसके कारण युवक की हत्या की गई है. एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं. उम्मीद है कि उनसे घटना उजागर होने में मदद मिलेगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि "कुछ अज्ञात लोग पिछले 15-20 दिन से क्षेत्र में आकर लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. संभवत यह लोग किसी अवैध कारोबार से जुड़े हुए होंगे, इसीलिए वह जंगल में आने वाले लोगों के साथ मारपीट करते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं." मृतक का इन लोगों से विवाद हुआ है या उसकी हत्या का कोई और कारण है. जांच के बाद पता चलेगा.