दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सतपारा में 58 वर्षीय छोटेलाल रजक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसे हत्या के एक मामले पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जिसको लेकर वह दहशत में था, और उसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद एसडीओपी पथरिया और पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की.
बता दें, क्षेत्र में 28 अक्टूबर को हरीराम साहू का शव खेत में मिला था, जिसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद पुलिस ने शक के आधार पर छोटेलाल को दो बार थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद उसने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली. बताया रहा है कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जो अब राइटिंग एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाएगा.
मृतक के पुत्र राजेश रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीराम साहू की हत्या के मामले में उसके पिता को बिना कारण पुलिस द्वारा बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जाता था और दो-दो घंटे के अंदर रखा जाता था, जबकि उसके पिता की तबीयत खराब थी. उसके बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था और पुलिस से ही परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है.
वहीं एसडीओपी केबी उपाध्याय का कहना है कि उन्हें कोटवार के माध्यम से जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी ली, और अब मामले की जांच की जा रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.