ETV Bharat / state

साइकिल पर बाइक ले जाते देख ऐसा लगा जैसे घोड़े पर सवार है हाथी! - Damoh Cycle Bike Video

दमोह में एक युवक को देख लोग हैरत से दांतों तले उंगली दबा रहे थे और फिर उसके पास से किसी की नजर भी नहीं हटती थी, उसे देख ऐसा लग रहा था मानो घोड़े पर हाथी सवार है.

man-carrying-a-bike-on-a-bicycle-in-damoh
साइकिल पर बाइक ले जाता युवक
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:32 PM IST

दमोह। शहर के सागर नाका चौकी क्षेत्र में जब एक युवक से ऑटो वालों ने कबाड़ की बाइक को उसके दुकान तक पहुंचाने के लिए ज्यादा किराया मांगा तो युवक ने अपनी साइकिल पर ही बाइक को रखकर करीब 7 किलोमीटर सफर तय करने का मन बना लिया. जिस रास्ते से वो गुजर रहा था, साइकिल पर रखी बाइक देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. रास्ते में कई राहगीर युवक का वीडियो बनाते भी नजर आए.

साइकिल पर बाइक ले जाता युवक

युवक का नाम गोविंद है. जो कबाड़ी का काम करता है. उसने कुंवरपुर खेजरा गांव से एक पुरानी बाइक 2500 रुपए में खरीदा था. बाइक कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों से बात की तो वे बहुत ज्यादा किराया मांग रहे थे. जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.

इस नजारे के बाद कई बातें सामने आ रही हैं कि प्रदेश में परिवहन महंगा होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है. ऐसे में वे महंगाई का सामना कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि एक युवक को साइकिल पर ही बाइक रखकर कई किलोमीटर का सफर पूरा करना पड़ा.

दमोह। शहर के सागर नाका चौकी क्षेत्र में जब एक युवक से ऑटो वालों ने कबाड़ की बाइक को उसके दुकान तक पहुंचाने के लिए ज्यादा किराया मांगा तो युवक ने अपनी साइकिल पर ही बाइक को रखकर करीब 7 किलोमीटर सफर तय करने का मन बना लिया. जिस रास्ते से वो गुजर रहा था, साइकिल पर रखी बाइक देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. रास्ते में कई राहगीर युवक का वीडियो बनाते भी नजर आए.

साइकिल पर बाइक ले जाता युवक

युवक का नाम गोविंद है. जो कबाड़ी का काम करता है. उसने कुंवरपुर खेजरा गांव से एक पुरानी बाइक 2500 रुपए में खरीदा था. बाइक कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों से बात की तो वे बहुत ज्यादा किराया मांग रहे थे. जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.

इस नजारे के बाद कई बातें सामने आ रही हैं कि प्रदेश में परिवहन महंगा होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है. ऐसे में वे महंगाई का सामना कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि एक युवक को साइकिल पर ही बाइक रखकर कई किलोमीटर का सफर पूरा करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.