ETV Bharat / state

पथरिया में टिड्डी दल का आतंक, ताली-थाली बजाते दिखे किसान - locust party attack

पथरिया में सोमवार को अचानक वार्डों से थाली-घंटों की आवाज सुनाई पड़ने लगी. जिसके बाद लोगों ने देखा कि करोड़ों की तादाद में टिड्डी दल नगर में पहुंच चुका है, जिसके बाद तुरंत थाली-घंटा बजाकर लोगों ने भगाना शुरु कर दिया.

locust party
टिड्डी दल का आंतक
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:15 PM IST

दमोह। पथरिया में सोमवार को अचानक वार्डों से थाली-घंटों की आवाज सुनाई पड़ने लगी. जिसके बाद लोगों ने देखा कि करोड़ों की तादाद में टिड्डी दल नगर में पहुंच चुका है, जिसके बाद तुरंत थाली-घंटा बजाकर लोगों ने भगाना शुरु कर दिया. आलम ये था कि आसमान में जब टिड्डी दल निकला तो अंधेरा छा गया, लोग अपने छज्जे और छत पर आकर थालियां, तालियां और घंटी बजाते रहे. नगर के सभी वार्डों में लोग टिड्डी दल को भगाते दिखे. वहीं टिड्डी दल की धमक से किसानों के चहरों पर फसल को नुकसान होने का डर साफ तौर से देखने को मिला. टिड्डी दल के कारण हुए नुकसान से किसान वाकिफ हैं, वहीं टिड्डी दल कल पथरिया जनपद क्षेत्र की सीता नगर पंचायत में देखने मिला था. आज पथरिया में दस्तक देते हुए ग्राम नदरई में रुकने की खबरे है.

locust attack
टिड्डी दल का आंतक

ग्रामीण ने बताया कि टिड्डी दल नदरई गांव में रुक गया है. पेड़ों और बोवनी किए गए खेतों में आंतक मचा रहा है, जिसके चलते किसान काफी भयभीत है. नदरई गांव के किसान मोहन पटेल ने बताया कि प्रशासन ने टिड्डी दल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है, टिड्डी दल की जानकारी पटवारी को देना है. नगर के मयंक पौराणिक ने बताया कि जिले के कई गांव में टिड्डी दल पहुंच चुका है और तबाही मचा चुका है. दो दिन पहले टिड्डी दल ने केरबना और सीतानगर में पहुंचकर तबाही मचाई थी, जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं.

बहरहाल टिड्डी दल का आंतक साफ तौर पर देखा जा सकता है. लोग टिड्डी दल को भगाने के लिए हर संभाव प्रयास करते हैं, ताकि किसानों की फसल को नुकसान न पहुंच सके. हालांकि दमोह के कई जिलों में किसानों ने खेतों में किसी भी तरह की बोवनी या खेती नहीं की है. पर कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो कछवाई लगाकर सब्जियों की खेती करते हैं, उनके लिए टिड्डी दल बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है.

दमोह। पथरिया में सोमवार को अचानक वार्डों से थाली-घंटों की आवाज सुनाई पड़ने लगी. जिसके बाद लोगों ने देखा कि करोड़ों की तादाद में टिड्डी दल नगर में पहुंच चुका है, जिसके बाद तुरंत थाली-घंटा बजाकर लोगों ने भगाना शुरु कर दिया. आलम ये था कि आसमान में जब टिड्डी दल निकला तो अंधेरा छा गया, लोग अपने छज्जे और छत पर आकर थालियां, तालियां और घंटी बजाते रहे. नगर के सभी वार्डों में लोग टिड्डी दल को भगाते दिखे. वहीं टिड्डी दल की धमक से किसानों के चहरों पर फसल को नुकसान होने का डर साफ तौर से देखने को मिला. टिड्डी दल के कारण हुए नुकसान से किसान वाकिफ हैं, वहीं टिड्डी दल कल पथरिया जनपद क्षेत्र की सीता नगर पंचायत में देखने मिला था. आज पथरिया में दस्तक देते हुए ग्राम नदरई में रुकने की खबरे है.

locust attack
टिड्डी दल का आंतक

ग्रामीण ने बताया कि टिड्डी दल नदरई गांव में रुक गया है. पेड़ों और बोवनी किए गए खेतों में आंतक मचा रहा है, जिसके चलते किसान काफी भयभीत है. नदरई गांव के किसान मोहन पटेल ने बताया कि प्रशासन ने टिड्डी दल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है, टिड्डी दल की जानकारी पटवारी को देना है. नगर के मयंक पौराणिक ने बताया कि जिले के कई गांव में टिड्डी दल पहुंच चुका है और तबाही मचा चुका है. दो दिन पहले टिड्डी दल ने केरबना और सीतानगर में पहुंचकर तबाही मचाई थी, जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं.

बहरहाल टिड्डी दल का आंतक साफ तौर पर देखा जा सकता है. लोग टिड्डी दल को भगाने के लिए हर संभाव प्रयास करते हैं, ताकि किसानों की फसल को नुकसान न पहुंच सके. हालांकि दमोह के कई जिलों में किसानों ने खेतों में किसी भी तरह की बोवनी या खेती नहीं की है. पर कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो कछवाई लगाकर सब्जियों की खेती करते हैं, उनके लिए टिड्डी दल बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.