दमोह। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों के आकड़े में भी इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को नगर के कोविड केयर सेन्टर में एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान एसडीओपी सरिता उपाध्याय, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक अभिषेक चौबे सहित सेंटर में मौजूद कर्मचारियों ने युवक को माला पहनाकर सुभकामनाएं दी और ताली बजाकर विदा किया.
यह व्यक्ति उसी परिवार से है, जो मजदूर परिवार 16 मई को हटा आया था. इस परिवार में 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसमें से 8 लोगों को हटा के ही कोविड केयर सेन्टर में रखा गया था, बाकी लोगों को जिला अस्पताल में रखा गया था. दो दिन पहले ही 7 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि आज आठवें युवक को भी डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल हटा के कोविड केयर सेन्टर में एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि, एक ही परिवार के 18 सदस्य गुड़गांव से हटा आये थे, उनमें से 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये, 8 सदस्यों को हटा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया.