दमोह। देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोग बहुत परेशान हो रहे हैं, उसी तरह से पथरिया में पत्रकारों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रोत्साहन राशि की मांग की है.
संगठन के अध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से संपूर्ण देश परेशान है. मध्य प्रदेश में भी स्थिति खराब है. जिससे की मध्यम और छोटे परिवार इस संकट में परेशान हैं. आय के कोई साधन ना होने के कारण पारिवारिक स्थिति खराब हो रही है.
तहसील स्तरीय पत्रकारों के लिए भी आय का कोई अलग से साधन ना होने के कारण परिवार पर संकट छाया हुआ है. मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि इस संकट की घड़ी में तहसील स्तरीय पत्रकारों के लिए कुछ राहत राशि देने की कृपा करें.