दमोह। बीजेपी के नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को चुनाव के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि जरूरी कार्रवाई करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर जालम सिंह पटेल के बड़े भाई दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सब राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है.
दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि जालम सिंह के समधी पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह की मां का निधन होने के चलते वे दमोह जिले के मझगवां हंसराज गए थे. जहां से लौटते वक्त गुबरा के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रहलाद पटेल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत किए जाने के बाद अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. पटेल ने कहा कि किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए क्या पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी.
प्रहलाद पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास में बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसा घट रहा है, जो अवांछित एवं अनुकरणीय नहीं है. ऐसे हालात में वे निर्वाचन आयुक्त से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे. शिकायत के बाद पुलिस द्वारा जालम सिंह पटेल को रिहा कर दिया गया. इसके बाद जालम सिंह पटेल जबलपुर की ओर रवाना हो गए. वहीं पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान बाहरी व्यक्ति के जिले की सीमा में प्रवेश करना प्रतिबंधित है. इसलिए विधायक जालम सिंह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें जबलपुर जाने को कहा गया है.