ETV Bharat / state

Damoh News: जबलपुर-ओरछा फोरलेन का भूमिपूजन, अब राजाराम के दरबार तक तेज रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन - जबलपुर दमोह ओरछा फोर लेन रोड

Jabalpur Damoh Orchha four lane: जबलपुर से ओरछा तक बनने वाली फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को इसका भूमिपूजन करेंगे.

Jabalpur Damoh Orchha four lane
जबलपुर दमोह ओरछा फोर लेन
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 11:22 AM IST

जबलपुर दमोह ओरछा फोर लेन

दमोह। जबलपुर से ओरछा तक बनने वाली बहुप्रतीक्षित फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. बाया दमोह बनने वाली इस सड़क का भूमि पूजन केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को ओरछा में करेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी. रविवार को दमोह प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पटेल ने कहा कि 23 जनवरी एक महत्वपूर्ण दिन है. इसके लिए प्रहलाद सिंह पटेल ने केंद्रीय नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.

4 खंडो में होगा सड़क का निर्माण: पटेल ने बताया कि जबलपुर से दमोह तक भूमि अधिग्रहण नहीं था अब हो गया है इसलिए उसकी टेंडर प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो जाएगी. यह बड़ी कठिन चुनौती थी. दमोह से ओरछा तक के लिए बेहतरीन रास्ता निकाला गया है. पहले चार खंडों में इस काम को किया जाएगा. जिसमें भूमि अधिग्रहण की जरूरत और वन विभाग की अनुमति की जरूरत पड़ेगी ताकि काम रुके न और समय पर पूरा हो जाए. पहले चरण में दमोह से घुवारा, दूसरे में घुवारा से टीकमगढ़, तीसरे में टीकमगढ़ से ओरछा इन सब तीनों कार्यक्रमों का कल भूमि पूजन हो रहा है.

Ujjain Archaeological Museum: 14 करोड़ की लागत से बदलेगा स्वरूप, राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन

सीएम शिवराज भी होंगे शामिल: राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि इसी तरह मेरे कार्यकाल में मड़ियादो तक सीआरएफ की सड़क बनी हुई थी, अब मड़ियादो से रजपुरा का भी भूमि पूजन होगा. इसके अलावा गढ़ाकोटा में ओवरब्रिज का भूमि पूजन हो रहा है ताकि शहर के ट्रैफिक से बच सकें और बाईपास बनेगा. इन कामों के भूमि पूजन होने वाले हैं, पटेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता और गडकरी के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है. इस दौरान मैं भी शामिल रहूंगा.

जबलपुर दमोह ओरछा फोर लेन

दमोह। जबलपुर से ओरछा तक बनने वाली बहुप्रतीक्षित फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. बाया दमोह बनने वाली इस सड़क का भूमि पूजन केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को ओरछा में करेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी. रविवार को दमोह प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पटेल ने कहा कि 23 जनवरी एक महत्वपूर्ण दिन है. इसके लिए प्रहलाद सिंह पटेल ने केंद्रीय नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.

4 खंडो में होगा सड़क का निर्माण: पटेल ने बताया कि जबलपुर से दमोह तक भूमि अधिग्रहण नहीं था अब हो गया है इसलिए उसकी टेंडर प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो जाएगी. यह बड़ी कठिन चुनौती थी. दमोह से ओरछा तक के लिए बेहतरीन रास्ता निकाला गया है. पहले चार खंडों में इस काम को किया जाएगा. जिसमें भूमि अधिग्रहण की जरूरत और वन विभाग की अनुमति की जरूरत पड़ेगी ताकि काम रुके न और समय पर पूरा हो जाए. पहले चरण में दमोह से घुवारा, दूसरे में घुवारा से टीकमगढ़, तीसरे में टीकमगढ़ से ओरछा इन सब तीनों कार्यक्रमों का कल भूमि पूजन हो रहा है.

Ujjain Archaeological Museum: 14 करोड़ की लागत से बदलेगा स्वरूप, राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन

सीएम शिवराज भी होंगे शामिल: राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि इसी तरह मेरे कार्यकाल में मड़ियादो तक सीआरएफ की सड़क बनी हुई थी, अब मड़ियादो से रजपुरा का भी भूमि पूजन होगा. इसके अलावा गढ़ाकोटा में ओवरब्रिज का भूमि पूजन हो रहा है ताकि शहर के ट्रैफिक से बच सकें और बाईपास बनेगा. इन कामों के भूमि पूजन होने वाले हैं, पटेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता और गडकरी के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है. इस दौरान मैं भी शामिल रहूंगा.

Last Updated : Jan 23, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.