दमोह। जिले में लगातार गांजा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर रहकर कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के रहने वाले कुछ लोग दमोह आकर गांजे की तस्करी कर रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने दमोह के बस स्टैंड के पास रचना होटल के सामने से ओडिशा निवासी गांजा तस्करों से 15 किलो गांजा जब्त किया है.
गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. जबकि मुखबिर की सूचना के बाद बस स्टैंड पर सघन तलाशी के बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस गांजे को बेचे जाने वाले ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की गई है. वहीं कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एचआर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम के लिए नगद इनाम की घोषणा भी की गई है. वहीं इन आरोपियों से गांजे की तस्करी में शामिल अन्य खुलासे की भी उम्मीद की जा रही है.