दमोह। जिले में अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की चिताएं बढ़ गई. अचानक हुई बारिश से फसलों को भी नुकसान हुआ है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली. लेकिन आने वाले दिनों में तेज गर्मी और तापमान के बढ़ने के आसार भी बढ़ गए हैं.
दमोह जिले के हटा विकासखंड के कई गांवों में जमकर ओले गिरे. जिसका सबसे ज्यादा असर किसानों पर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर फसलों में भारी नुकसान की आशंका जाहिर की गई है. इस वक्त किसान अपनी फसलों की कटाई और थ्रेसिंग में व्यस्त हैं, लेकिन बेमौसम बारिश ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं.
बीते 1 वर्षों में अप्रैल माह में तेज गर्मी से लोगों को हलाकान होना पड़ता था. लेकिन इस साल नजारा कुछ और है. तेज बारिश होने और ओलों के गिरने से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है.