ETV Bharat / state

दमोहः वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू, पानी की तलाश करते पहुंच गया था ग्रामीण इलाके में

दमोह जिले के पथरिया में पानी की तलाश में एक घायल काला हिरण ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया है.

पथरिया में काले हिरण का रेस्क्यू करती पुलिस और वन विभाग की टीम
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:55 PM IST

दमोह/पथरिया। गर्मियों में पानी की किल्लत का असर जंगली जानवारों पर भी दिखाई दे रहा है. दमोह जिले के पथरिया में पानी की तलाश में एक घायल काला हिरण ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया है.

काले हिरण को सदुआ गांव के पास देखा गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण का रेस्क्यू किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पकड़े गए काले हिरण इलाज कर उसे फिर से जंगल में भेज दिया जाएगा.

वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि हिरण कुत्तों के काटे जाने से घायल हो गया था. जिसे पुलिस की तत्परता और वन विभाग की मदद से वक्त रहते रेस्क्यू कर लिया गया. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते जंगली क्षेत्रों से ग्रामीण अंचलों की ओर जंगली जानवरों के भटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

दमोह/पथरिया। गर्मियों में पानी की किल्लत का असर जंगली जानवारों पर भी दिखाई दे रहा है. दमोह जिले के पथरिया में पानी की तलाश में एक घायल काला हिरण ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया है.

काले हिरण को सदुआ गांव के पास देखा गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण का रेस्क्यू किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पकड़े गए काले हिरण इलाज कर उसे फिर से जंगल में भेज दिया जाएगा.

वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि हिरण कुत्तों के काटे जाने से घायल हो गया था. जिसे पुलिस की तत्परता और वन विभाग की मदद से वक्त रहते रेस्क्यू कर लिया गया. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते जंगली क्षेत्रों से ग्रामीण अंचलों की ओर जंगली जानवरों के भटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

Intro:ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ा काला हिरण,

गर्मी के मौसम में प्यास से व्याकुल होकर जंगल से भटक कर खेतों की ओर आ गया हिरण

पथरिया. जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा काले हिरण को ग्रामीणों के सहयोग से पथरिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया. पथरिया से 13 किलोमीटर ग्राम सद्गुआ में खेत पर घायल काला हिरन दिखने से गाँव के लोगों ने इसकी जानकारी हंड्रेड डायल को दी. ग्रामीणों ने बताया कि सदगुवा असलाना स्टेशन के पास खेत में काला हिरण घायल अवस्था में घूम रहा है. जिसके बाद डायल हंड्रेड के जवानों द्वारा उसे रेस्क्यू कर पथरिया लाया गया.Body:Vo. ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिलने के बाद डायल हंड्रेड पुलिस ने कार्यवाही करते हुए काले हिरण को पकड़ा. जिसे अब वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. हिरण को सद्गुआ गांव से पकड़ते समय हिरण आंशिक रूप से जख्मी हो गया था. जिसका उपचार वनकर्मियों द्वारा कराया गया. डायल हंड्रेड के स्टॉप आरक्षक नीलेश साहू पायलट धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि सद्गुआ गांव के लोगों ने हिरण को गांव के समीप भटकते हुए देख कर सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया. वनकर्मियों ने बताया कि पकड़े गए हिरण को जंगल में भेजने की तैयारी की जा रही है. काले हिरण के इलाज हेतु वेटनरी डॉक्टर केपी कुर्मी द्वारा उसका इलाज किया गया है.Conclusion:Vo. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते जंगली क्षेत्रों से ग्रामीण अंचलों की ओर जंगली जानवरों के भटकने के मामले लगातार सामने आते हैं. इसी के तहत यह काला हिरण भी जंगल से भटकते हुए खेतों के बीच पहुंच गया. लेकिन कुत्तों द्वारा हिरण को खदेड़ने के चलते वह घायल हो गया. पुलिस की तत्परता से वन विभाग की मदद से उसका इलाज डॉक्टर द्वारा कराया गया है. वहीं हिरण के ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

राहुल सेन
ईटीवी भारत पथरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.