दमोह/पथरिया। गर्मियों में पानी की किल्लत का असर जंगली जानवारों पर भी दिखाई दे रहा है. दमोह जिले के पथरिया में पानी की तलाश में एक घायल काला हिरण ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया है.
काले हिरण को सदुआ गांव के पास देखा गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण का रेस्क्यू किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पकड़े गए काले हिरण इलाज कर उसे फिर से जंगल में भेज दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि हिरण कुत्तों के काटे जाने से घायल हो गया था. जिसे पुलिस की तत्परता और वन विभाग की मदद से वक्त रहते रेस्क्यू कर लिया गया. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते जंगली क्षेत्रों से ग्रामीण अंचलों की ओर जंगली जानवरों के भटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.