दमोह। जिले के बटियागढ़ वन परिक्षेत्र के बिलोना के जंगल में भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है. वन विभाग के अधिकारियों ने आग लगने की बात को स्वीकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि ओएनजीसी की रिसर्च के दौरान जंगल में आग लगी है. आग किन कारणों से लगी है, इसे लेकर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
जंगल में लगी आग को बुझाने में नाकामयाब वन विभाग
बटियागढ़ के जंगलों के अंदर भीषण आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है. पहाड़ों के जंगल में आग लगने से धुआं पूरी तरह छाया रहता है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंगल आग में किस तरह से घिरा हुआ है. वन क्षेत्रों में जगह-जगह आग लगने से कीमती वनोपज और छोटे-छोटे पौधे जलकर खाक हो रहे हैं. वन्य प्राणी आग की वजह से इधर-उधर भटकने लगे हैं. जिसके चलते वन्य प्राणी गांव के आसपास शाम और सुबह के समय आसानी से दिखाई दे रहे हैं. जंगल में आग लगने की वजह से जान बचाने के लिए जानवर बटियागढ़ की ओर रुख कर रहे हैं.
शॉर्ट सर्किट से लगी जंगल में आग
सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद भी पर्यावरण को लेकर पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान इस समय विभाग की फाइलों में बंद नजर आ रहा है. अगर इसी तरह वन विभाग लापरवाह रहा तो आने वाले समय में हरे भरे जंगलों के सफाया हो जाएगा. बता दें कि जंगल में करीब 3 दिन से लगातार आग भड़की हुई है. विभाग ने इसे लेकर कोई कार्रवाई भी नहीं की है, अब देखना होगा कि वन विभाग जंगल को फिर से हरा-भरा बना सकेगा.