ETV Bharat / state

सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी, गरीबों के हक पर डाका - राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजारी

प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार गेहूं-चावल एक रुपये किलो में देने के आदेश हैं. बावजूद इसके राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजरी कर रहे हैं. दमोह के मुरली मनहोर वार्ड में राशन दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

food-grains-of-government-ration-shops-are-openly-black-poor-are-not-getting-ration-in-damoh
सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:04 AM IST

दमोह। प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार गेहूं -चावल एक रुपये किलो में देने के आदेश हैं. बावजूद इसके राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. जिले के मुरली मनहोर वार्ड में राशन दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी

गरीबों के राशन पर डाका
दरअसल लगातार हर महीने हटा शहर की राशन दुकानों पर गरीबों के हिस्से का चावल-गेहूं ब्लैक कर दिया जाता है. जिसकी पोल सोशल मीडिया पर खुल गई. सोशल मीडिया पर मुरली मनहोर वार्ड की राशन दुकान का वीडियो वॉयरल हो रहा है. जिसमें सेल्समैन झुंडल सोनी राशन दुकान से खाद्यान्न गाड़ी में लोड कर खुलेआम ब्लैक कर रहा है. साथ ही ये गल्ला व्यापारी को बेचा जा रहा है. लेकिन इस मामले पर अभी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

महीने में सिर्फ एक दिन खुलती है दुकान
इतना ही नहीं ये राशन दुकान महीने में एक दिन खुलती है और पूरे महीने ताला लटकता रहता है. जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर कई क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले पर एसडीएम राकेश मरकाम का कहना है कि जांच समिति का गठन किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दमोह। प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार गेहूं -चावल एक रुपये किलो में देने के आदेश हैं. बावजूद इसके राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. जिले के मुरली मनहोर वार्ड में राशन दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी

गरीबों के राशन पर डाका
दरअसल लगातार हर महीने हटा शहर की राशन दुकानों पर गरीबों के हिस्से का चावल-गेहूं ब्लैक कर दिया जाता है. जिसकी पोल सोशल मीडिया पर खुल गई. सोशल मीडिया पर मुरली मनहोर वार्ड की राशन दुकान का वीडियो वॉयरल हो रहा है. जिसमें सेल्समैन झुंडल सोनी राशन दुकान से खाद्यान्न गाड़ी में लोड कर खुलेआम ब्लैक कर रहा है. साथ ही ये गल्ला व्यापारी को बेचा जा रहा है. लेकिन इस मामले पर अभी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

महीने में सिर्फ एक दिन खुलती है दुकान
इतना ही नहीं ये राशन दुकान महीने में एक दिन खुलती है और पूरे महीने ताला लटकता रहता है. जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर कई क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले पर एसडीएम राकेश मरकाम का कहना है कि जांच समिति का गठन किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गरीब उपभोक्ताओं के सामने खुलेआम खाद्यान्न किया जा रहा ब्लेक
गरीबो के राशन को सेल्समैन ने कर दिया ब्लेक
मुरली मनोहर वार्ड की राशन दुकान का मामला 
अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा कालाबाजरी का खेल..............


एंकर/- मध्यप्रदेश में भले ही सरकार द्वारा वादा किया जा रहा है गरीबी खत्म होगी और प्रदेश में भूख मिटेगी जैसे नारों के साथ कानून भी बन चुका है और बोली लग चुकी है गेहूं 1 रुपया, चावल 1 रुपये किलो/पर सरकार की गरीबो के लिये बनाई योजना पर पलीता लगा रहे हैं राशन दुकान के सेल्समैन जो खुलेआम कालाबाजरी कर रहे है/लगातार हर महीने हटा शहर की राशन दुकानों पर यह गरीबो का खाद्दयान सेल्समैन द्वारा ब्लेक कर दिया जाता है/जिसकी पोल भी अब सोशल मीडिया पर खुल गई सोशल मीडिया पर मुरली मनहोर वार्ड की राशन दुकान का वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे सेल्समैन झुंडल सोनी राशन दुकान से खाद्यान्न गाड़ी में लोड कर खुलेआम ब्लेक कर रहा है बताया जा रहा है यह नगर के ही एक गल्ला व्यापारी को बेचा जा रहा है पर कार्यवाही अभी तक सेल्समैन पर अधिकारियों द्वारा नही की गई है।

Body:विओ/- राशन की दुकान माह में एक दिन ही खोली जाती है और पूरे माह के लिए ताला लटकता दिखाई देता है। इससे सभी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता। सेल्समैन राशन ब्लेक में बेच देता है अधिकारियों ने अपने आंखों पर पट्टी बांध रखी है आवेदन ज्ञापन शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही सेल्समेनों के ऊपर नही की जाती यह जो विडियो है वह मुरली मनहोर वार्ड की राशन दुकान है यह दुकान झुंडल सोनी संचालित करता है और हितग्राहियों से बदसलूकी करता है और गुंडागर्दी कर दुकान का संचालन करता है/जिसकी शिकायत कई बार अधिकारीयो से की जाती है लेकिन कार्यवाही नही होती उसकी पीछे बजह है कि झुंडल सोनी पूर्व विधायक का गुर्गा माना जाता है।

Conclusion:विओ/- सरकार द्वारा सरकारी राशन के दुकानों पर डिजिटल मशीन लगाई गई है जिसमें आधार कार्ड और अंगूठे की स्कैंनिग कर राशन दिया जाता है लेकिन इन सब नियमो को ताक पर रख अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबो के माल पर खुलेआम डाका डाल राशन गल्ला व्यापारियो को बेच दिया जाता है जिससे गरीब हितग्राहि राशन पाने से वंचित रह जाते हैं/ एसडीएम राकेश मरकाम का कहना है जाच समिति का गठन किया गया है जाच में दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

बाईट /- एसडीएम राकेश मरकाम हटा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.