ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, कृषि उपज मंडी सहित दुकानदारों में मचा हड़कंप - Food Officer Rakesh Ahirwar

लॉकडाउन के बीच लोगों को अच्छी और ताजी सब्जियां और फल मिले, इसके लिए खाद्य अधिकारी ने सब्जी मंडी पहुंचकर मुआयना किया, जहां एक दुकान में एक्सपायरी डेट की सामग्री मिलने पर दुकानदार पर कार्रवाई की गई.

Food department took action
खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 4:36 PM IST

दमोह। लॉकडाउन के दिनों में लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया गया. यहीं वजह है कि खाद्य सामग्री की किसी भी दुकान पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया. वहीं लोगों को सही तरीके से खाद्य सामग्री मिले, इसको लेकर भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दमोह में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी मंडी सहित दुकान पर कार्रवाई की गई.

खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार ने सब्जी मंडी पहुंचकर, वहां पर आने वाली सब्जियों की क्वालिटी की जांच की. साथ ही किसी भी तरह से अमानक सब्जियों और फलों की बिक्री ना हो इसको लेकर हिदायत भी दी. खाद्य अधिकारी ने विक्रेताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां सावधानी बरतने की जरूरत है, तो वहीं लोगों को ताजी व अच्छी सब्जियां और फल मिल सकें इसकी जिम्मेदारी विक्रेताओं की भी है. गुणवत्ता के साथ सब्जियों और फलों की ब्रिकी की जाए.

इस दौरान खाद्य अधिकारी को एक दुकान पर एक्सपायरी डेट की सामग्री मिली, जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही कुछ खाद्य सामग्री के पुराने पैकेटस और कोल्ड ड्रिंक्स को नष्ट कराया गया. जिले में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की बिक्री हो इसको लेकर कलेक्टर द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. हालांकि खाद्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से सब्जी-फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.

दमोह। लॉकडाउन के दिनों में लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया गया. यहीं वजह है कि खाद्य सामग्री की किसी भी दुकान पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया. वहीं लोगों को सही तरीके से खाद्य सामग्री मिले, इसको लेकर भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दमोह में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी मंडी सहित दुकान पर कार्रवाई की गई.

खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार ने सब्जी मंडी पहुंचकर, वहां पर आने वाली सब्जियों की क्वालिटी की जांच की. साथ ही किसी भी तरह से अमानक सब्जियों और फलों की बिक्री ना हो इसको लेकर हिदायत भी दी. खाद्य अधिकारी ने विक्रेताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां सावधानी बरतने की जरूरत है, तो वहीं लोगों को ताजी व अच्छी सब्जियां और फल मिल सकें इसकी जिम्मेदारी विक्रेताओं की भी है. गुणवत्ता के साथ सब्जियों और फलों की ब्रिकी की जाए.

इस दौरान खाद्य अधिकारी को एक दुकान पर एक्सपायरी डेट की सामग्री मिली, जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही कुछ खाद्य सामग्री के पुराने पैकेटस और कोल्ड ड्रिंक्स को नष्ट कराया गया. जिले में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की बिक्री हो इसको लेकर कलेक्टर द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. हालांकि खाद्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से सब्जी-फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.