ETV Bharat / state

पटरी पर दौड़ती कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी से अचानक उठने लगा धुआं

कटनी बीना रेल खंड पर कोयले से भरी मालगाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा, जिसकी जानकारी मिलते ही दमोह रेलवे स्टेशन पर हड़कंप के हालात निर्मित हो गए. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

train
कोयले से भरी मालगाड़ी
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:02 AM IST

दमोह। कटनी बीना रेल खंड पर कोयले से भरी मालगाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा, जिसकी जानकारी मिलते ही दमोह रेलवे स्टेशन पर हड़कंप के हालात निर्मित हो गए. कटनी से बीना की ओर जा रही मालगाड़ी में कोयला भरा था, जिससे बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया, साथ ही पुलिस का अमला भी स्टेशन पहुंच गया. वहीं रेलवे के अधिकारी भी सक्रिय हो गए. हालांकि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद बोगी में भरे कोयले से मामूली धुआं निकलता देख सबने राहत की सांस ली.

सिटी एसपी अभिषेक तिवारी

रास्ते में मिली धुआं निकलने की सूचना

दमोह स्टेशन पहुंचने के पहले मालगाड़ी में भरे कोयले से निकल रहे धुएं की सूचना पिछले रेलवे स्टेशन के अधिकारियों द्वारा दमोह रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी गई थी, जिसके बाद दमोह में फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस एवं रेलवे अधिकारियों का अमला एकत्रित हो गया. वहीं जब कोयले से भरी मालगाड़ी दमोह रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मामूली धुआं निकलता दिखाई दिया.

कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना

सिटी एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कटनी से दमोह की ओर जा रही कोयले से भरी ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल को स्टेशन पर भेजकर वो खुद भी मौके पर पहुंच गए. देखने पर पता चला कि किसी के द्वारा कोयले से भरे डिब्बे में जलता हुआ कुछ फेंका गया है. जिससे कोयले में आग लगी है. आग को बुझा दिया गया है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

रेल अमला बना मूकदर्शक पुलिस दिखी मुस्तैद

आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा. ट्रेन के पहुंचने पर फायर ब्रिगेड की मदद से कोयले से निकलने वाले धुएं पर काबू पाने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आई तो वहीं रेलवे के अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई में मस्त दिखाई दिए. ऐसे हालात में जब ट्रेन के डिब्बे में भरे कोयले से धुआं निकल रहा हो और उसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी केवल कागजी कार्रवाई करते रहें, ये समझ से परे है, जबकि पुलिस की मुस्तैदी काबिले तारीफ है.

दमोह। कटनी बीना रेल खंड पर कोयले से भरी मालगाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा, जिसकी जानकारी मिलते ही दमोह रेलवे स्टेशन पर हड़कंप के हालात निर्मित हो गए. कटनी से बीना की ओर जा रही मालगाड़ी में कोयला भरा था, जिससे बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया, साथ ही पुलिस का अमला भी स्टेशन पहुंच गया. वहीं रेलवे के अधिकारी भी सक्रिय हो गए. हालांकि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद बोगी में भरे कोयले से मामूली धुआं निकलता देख सबने राहत की सांस ली.

सिटी एसपी अभिषेक तिवारी

रास्ते में मिली धुआं निकलने की सूचना

दमोह स्टेशन पहुंचने के पहले मालगाड़ी में भरे कोयले से निकल रहे धुएं की सूचना पिछले रेलवे स्टेशन के अधिकारियों द्वारा दमोह रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी गई थी, जिसके बाद दमोह में फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस एवं रेलवे अधिकारियों का अमला एकत्रित हो गया. वहीं जब कोयले से भरी मालगाड़ी दमोह रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मामूली धुआं निकलता दिखाई दिया.

कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना

सिटी एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कटनी से दमोह की ओर जा रही कोयले से भरी ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल को स्टेशन पर भेजकर वो खुद भी मौके पर पहुंच गए. देखने पर पता चला कि किसी के द्वारा कोयले से भरे डिब्बे में जलता हुआ कुछ फेंका गया है. जिससे कोयले में आग लगी है. आग को बुझा दिया गया है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

रेल अमला बना मूकदर्शक पुलिस दिखी मुस्तैद

आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा. ट्रेन के पहुंचने पर फायर ब्रिगेड की मदद से कोयले से निकलने वाले धुएं पर काबू पाने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आई तो वहीं रेलवे के अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई में मस्त दिखाई दिए. ऐसे हालात में जब ट्रेन के डिब्बे में भरे कोयले से धुआं निकल रहा हो और उसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी केवल कागजी कार्रवाई करते रहें, ये समझ से परे है, जबकि पुलिस की मुस्तैदी काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.