दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के सामने एक स्कॉर्पियो में आग लग गई. यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी तो फिलहाल अब तक नहीं लगी है, लेकिन स्कॉर्पियो में देर तक आग जलती देखी गई. कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के सामने जैसे ही लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगी देखी, तो आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि ये स्कॉर्पियो सागर की है, और गाड़ी नंबर Mp15 T3098 कमल सिंह लोधी के नाम पर है. सूचना के बाद पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.