ETV Bharat / state

दमोह: जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग, सारे रिकार्ड जलकर हुए खाक - कार्यालय का रिकार्ड

दमोह जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में आग लग गई. इस अग्निकांड की घटना में कार्यालय का रिकार्ड जलकर खाक हो गया.

जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग
author img

By

Published : May 27, 2019, 6:44 PM IST

दमोह| जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में रविवार की रात अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह से तहसीलदार कार्यालय में रखे सारे रिकार्ड जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड की जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे लगी. जानकारी मिलने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पंचायत अमले और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जब तहसीलदार कोर्ट और चैम्बर का दरवाजा खोला गया तब तक कार्यालय में रखा रिकार्ड और फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था. अग्निकांड को लेकर घटनास्थल पर कई ऐसे तथ्य-सुराग नजर आए जिससे पूरा मामला संदिग्ध समझ मे आ रहा है.

जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग

घटना के बाद जब तहसील कार्यालय का अमला जैसे ही ऑफिस पहुंचा तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि तहसील का पिछला दरवाजा खुला हुआ था. चैम्बर के ठीक बाहर खिड़की के पास स्टूल रखा मिला और खिड़की का एक कांच टूटा मिला. सम्भवतः किसी ने स्टूल के सहारे कांच तोड़कर आग लगने का प्रयास किया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है. देखने में आया है कि सिर्फ तहसीलदार का चैम्बर ही आग से प्रभावित हुआ है. जबकि पास ही अन्य नायब तहसीलदारों के चैम्बर और रिकॉर्ड रूम स्थित है. जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुचा हैं.

तहसील कार्यालय में तहसीलदार चैम्बर में महत्वपूर्ण रिकार्ड रखे हुए थे जिसमें न्यायालयीन प्रकरण फाइल, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण और मुआवजा सम्बन्धी आदि रिकार्ड रखा था जो जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड के बाद अन्य कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं. जिला प्रशासन की गम्भीर लापरवाही सामने आई है. इस अग्निकांड को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. क्योंकि बाबूगिरी और भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले हो चुकी हैं. हालांकि पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है.

दमोह| जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में रविवार की रात अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह से तहसीलदार कार्यालय में रखे सारे रिकार्ड जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड की जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे लगी. जानकारी मिलने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पंचायत अमले और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जब तहसीलदार कोर्ट और चैम्बर का दरवाजा खोला गया तब तक कार्यालय में रखा रिकार्ड और फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था. अग्निकांड को लेकर घटनास्थल पर कई ऐसे तथ्य-सुराग नजर आए जिससे पूरा मामला संदिग्ध समझ मे आ रहा है.

जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग

घटना के बाद जब तहसील कार्यालय का अमला जैसे ही ऑफिस पहुंचा तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि तहसील का पिछला दरवाजा खुला हुआ था. चैम्बर के ठीक बाहर खिड़की के पास स्टूल रखा मिला और खिड़की का एक कांच टूटा मिला. सम्भवतः किसी ने स्टूल के सहारे कांच तोड़कर आग लगने का प्रयास किया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है. देखने में आया है कि सिर्फ तहसीलदार का चैम्बर ही आग से प्रभावित हुआ है. जबकि पास ही अन्य नायब तहसीलदारों के चैम्बर और रिकॉर्ड रूम स्थित है. जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुचा हैं.

तहसील कार्यालय में तहसीलदार चैम्बर में महत्वपूर्ण रिकार्ड रखे हुए थे जिसमें न्यायालयीन प्रकरण फाइल, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण और मुआवजा सम्बन्धी आदि रिकार्ड रखा था जो जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड के बाद अन्य कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं. जिला प्रशासन की गम्भीर लापरवाही सामने आई है. इस अग्निकांड को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. क्योंकि बाबूगिरी और भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले हो चुकी हैं. हालांकि पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है.

Intro:जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग,,,,रिकार्ड जलकर खाक

अग्निकांड को लेकर उठे कई सवालBody:जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग,,,,रिकार्ड जलकर खाक

अग्निकांड को लेकर उठे कई सवाल

जबेरा--तहसील कार्यालय में रबि-सोमवार की दरम्यानी रात अचानक आग लग जाने के कारण तहसीलदार कार्यालय का रिकार्ड जलकर खाक हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार-इस अग्निकांड घटना की जानकारी सुबह करीब 9 बजे लगी।जानकारी मिलने पर पुलिस एव राजस्व अधिकारी मौके पर पहुचे।स्थानीय पंचायत अमले एव फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।तहसीलदार कोर्ट एव चेम्बर का दरवाजा खोला गया।तब तक कार्यालय में उपलब्ध सम्पूर्ण रिकार्ड सहित फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था।तहसील कार्यालय में लगी आग की सूचना नगर में पहुची लोगो की भीड़ कार्यालय पहुचने लगी।वही अग्निकांड को लेकर घटनास्थल पर कई ऐसे तथ्य-सुराग नजर आए जिससे पूरा मामला संदिग्ध समझ मे आ रहा है। इस अग्निकांड को लेकर लोगो से कई तरह की जनचर्चा है।क्योंकि बाबूगिरी एव भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पूर्व मे हो चुकी हैं।हालांकि पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।जांच उपरांत घटना से जुड़ी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

कार्यालय का पिछला दरवाजा खुला मिला- सुबह तहसील कार्यालय का अमला जैसे ही सुबह करीब 9 बजे आफिस पहुचा।कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पिछला दरवाजा खुला पाया जिसका ताला अलग पड़ा था।वही तहसीलदार चेम्बर के दरवाजे,कुन्दा पर कुछ चोट करने के निशान भी मिले हैं।

कार्यालय की खिड़की के बाहर मिला स्टूल और खिड़की के टूटा कांच-
कार्यालय स्टाफ जैसे ही कार्यालय पहुचा।वहा चेम्बर के ठीक बाहर खिड़की के पास स्टूल रखा मिला और खिड़की का एक कांच टूटा मिला।सम्भवतः किसी ने स्टूल के सहारे कांच तोड़कर आग लगने का प्रयास किया होगा।वही लोगो में जनचर्चा हैं कि खिड़की के पास मिट्टी तेल जैसी गन्ध भी पाई गईं हैं।हालांकि पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है।वही देखने मे आया है कि सिर्फ तहसीलदार का चेम्बर ही आग से प्रभावित हुआ है।जबकि पास ही अन्य नायब तहसीलदारो के चेम्बर और रिकार्ड रूम स्थित है।जिन्हें कोई नुकसान नही पहुचा हैं।

शो पीस बने सीसीटीवी कैमरे--तहसील कार्यालय में घटित अग्निकांड के बाद मौके पर पहुचे अधिकारियों एव कर्मचारियों ने देखा कि कार्यालय की पिछला दरवाजा ताला खुला पाया गया।कार्यालय की सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कमरे शो पीस बने लटके है।उपस्थित अधिकारियों ने कैमरे कई दिनों से बन्द होना बताया है।जबकि यदि कैमरे चालू होते तो अग्निकांड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगते।

कार्यालय के चेम्बर में था महत्वपूर्ण रिकार्ड--

तहसील कार्यालय में तहसीलदार चेम्बर में महत्वपूर्ण रिकार्ड उपलब्ध था जिसमे -न्यायालयीन प्रकरण फ़ाइल, नामांतरण,बटवारा एव बैनामा,अतिक्रमण एव मुआवजा सम्बन्धी आदि रिकार्ड रखा था जो जलकर खाक हो गया।हालांकि रिकार्ड के सम्बंध में अधिकारी एव बाबू सम्पूर्ण रिकार्ड होने की बात कहते नजर आए।

अग्निकांड में कार्यालय सुरक्षा को लेकर उठे कई सवाल--

तहसील मुख्यालय पर स्थित तहसील कार्यालय अन्य करीब समस्त विभागों के कार्यालयों एव आवासीय छात्रावासों के मध्य स्थित हैं।इस अग्निकांड के बाद अन्य कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। जिला प्रशासन की गम्भीर लापरवाही सामने आई है।वही तहसील कार्यालय के बाहर शाम ढलते ही असमाजिक तत्वों एव शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।पूर्व में कई चोरी की घटनाएं भी हो चुकी है।आखिर कार्यालय की सुरक्षा में कहा कोताही बरती गई।इस हादसे के लिए कौन अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं।घटना के बाद राजस्व अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए।वही मीडिया के सवालों के जबाब देने बचते रहे है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.